सोनीपत, संवाददाता | वेब वार्ता
हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिली है। राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) और बीजेपी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि “बीजेपी का मतलब बहुत झूठा प्रचार वाली पार्टी है।” उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा के युवाओं को जानबूझकर कमतर दिखाया जा रहा है, जबकि हकीकत इसके ठीक उलट है।
HPSC चेयरमैन के बयान पर गहरी नाराजगी
दीपेन्द्र हुड्डा ने सवाल उठाया कि जब नौकरी देने वाले (HPSC चेयरमैन) बाहर के हैं, तो हरियाणा के युवाओं को नौकरियां कैसे मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं और HPSC चेयरमैन द्वारा बार-बार हरियाणा के युवाओं की काबिलियत पर सवाल उठाना अपमानजनक है। अगर हरियाणा के युवा अयोग्य हैं, तो फिर वही युवा UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में टॉप कैसे कर रहे हैं और देश-विदेश में नाम कैसे रोशन कर रहे हैं।
HPSC चेयरमैन को हटाने की मांग
सांसद ने मांग की कि HPSC चेयरमैन के बयान के आधार पर उन्हें तुरंत बर्खास्त किया जाए और तीन करोड़ हरियाणावासियों में से किसी योग्य व्यक्ति को यह जिम्मेदारी दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से बाहर के प्रदेश से चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं, तब से अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों का चयन ज्यादा हो रहा है, जबकि दूसरे राज्यों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाती है।
शिक्षा तंत्र पर भी उठाए सवाल
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार हरियाणा के युवाओं को काबिल नहीं मानती, तो इसका सीधा मतलब है कि बीजेपी सरकार ने राज्य के शिक्षा तंत्र को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताया और कहा कि इसका खामियाजा युवाओं को भुगतना पड़ रहा है।
MSP, लाडो लक्ष्मी योजना और किसानों का मुद्दा
बातचीत के दौरान हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब में जाकर 24 फसलों पर MSP देने की बात करते हैं, लेकिन हरियाणा की मंडियों में जाकर यह नहीं बताते कि यहां कितनी फसलों पर MSP मिल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि धान, बाजरा और नरमा जैसी प्रमुख फसलों पर भी किसानों को पूरा MSP नहीं मिला।
- लाडो लक्ष्मी योजना में 2100 रुपये देने की घोषणा, लेकिन बाद में शर्तें जोड़ी गईं
- बाढ़ और जलभराव से नुकसान के बावजूद हरियाणा को बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया गया
- साढ़े पांच लाख किसानों ने नुकसान दर्ज कराया, पर मुआवजा सिर्फ 50 हजार को
कांग्रेस शासन और वर्तमान हालात की तुलना
हुड्डा ने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा के किसानों को पंजाब से दोगुना और देश में सबसे ज्यादा मुआवजा मिलता था, जबकि आज हालत यह है कि पंजाब से आधा मुआवजा भी नहीं मिल रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने हरियाणा को देश का सबसे असुरक्षित प्रदेश घोषित किया है।
निष्कर्ष: युवाओं और किसानों के सवाल पर सियासी घमासान
दीपेन्द्र हुड्डा के इस तीखे बयान से हरियाणा की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। HPSC, युवाओं की नियुक्ति, किसानों का मुआवजा और सरकारी योजनाओं को लेकर उठे सवाल आने वाले दिनों में राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन सकते हैं।




