Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

इजरायली मंत्री ने PM नेतन्याहू को दी धमकी, “गाजा में नहीं किया नई योजना पर काम तो छोड़ दूंगा पद”

गाजा पट्टी, 19 मई (वेब वार्ता)। गाजा में हमास से चल रहे युद्ध के दौरान इजरायली मंत्री ने ही अपने देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को बड़ी धमकी दे डाली है। मंत्री ने कहा है कि यदि गाजा में नई योजना पर काम शुरू नहीं हुआ तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। बता दें की इजरायल के तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैंट्ज ने गाजा में युद्ध के लिए नई योजना नहीं अपनाने पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर युद्ध पर नयी योजना नहीं अपनायी गई तो वह आठ जून को पद से इस्तीफा दे देंगे।

शनिवार को की गई उनकी घोषणा से सात महीने से अधिक समय से गाजा में युद्ध लड़ रहे इजरायल के नेतृत्व में विभाजन के संकेत मिलते हैं, जिसे हमास को खत्म करने और सात अक्टूबर के हमले में अपहृत कई बंधकों को रिहा कराने के अपने घोषित लक्ष्यों को पूरा करना बाकी है।

गाजा में बिगड़े हालात 

गाजा में इजरायली हमले से हालात बदतर हो चुके हैं। अब रफाह शहर भी तबाही झेल रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने इजरायल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में दिसंबर में याचिका दायर की थी जिसके बाद न्यायालय ने गाजा में जारी संघर्ष को लेकर तीसरी बार सुनवाई की। बृहस्पतिवार को दक्षिण अफ्रीका ने अदालत को बताया कि गाजा में स्थिति एक नए और भयावह चरण पर पहुंच गई है। दक्षिण अफ्रीका ने 15 न्यायाधीशों की पीठ से तत्काल कार्रवाई की अपील की थी। इजरायल की कानूनी टीम में शामिल तमर कपलान ने देश की सैन्य कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा कि संकटग्रस्त क्षेत्र में ईंधन और दवा आपूर्ति की अनुमति दी गई थी। उन्होंने हेग स्थित न्यायालय को बताया, ‘‘इजरायल गाजा में नागरिकों का कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने के लिए असाधारण कदम उठाता है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles