कांस, 19 मई (वेब वार्ता)। कियारा आडवाणी की कांस 2024 के लुक्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। एक्ट्रेस का रेड सी फिल्म फाउंडेशन के वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर को दौरान भी बहुत ही प्यारा और खूबसूरत लुक देखने को मिला है। इस इवेंट में कियारा के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश आउटफिट देखने को मिले जिन्हें देख आप भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे। ये गाला डिनर कांस 2024 के दौरान हुआ था। इवेंट से ‘डॉन 3’ अभिनेत्री की कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी पत्नी कियारा आडवाणी के कांस लुक्स पर प्यार लुटाते दिखे गया।
कांस डिनर में बार्बी बन छाईं कियारा आडवाणी
आज, 19 मई को कुछ समय पहले कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वुमेन इन सिनेमा गाला डिनर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन खूबसूरत तस्वीरों में आप एक्ट्रेस को रेड कारपेट पर कातिलाना अदाएं दिखाते हुए देख सकते हैं। इस डिनर के लिए उन्होंने ने सिंपल आउटफिट कैरी किया था, जिसमें उनका एलिगेंट लुक देखने को मिला। कियारा आडवाणी ने डिनर गाला के लिए पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी। स्ट्रैपलेस पिंक टॉप के साथ उन्होंने फिश कट लॉन्ग स्कर्ट कैरी की थी। हाथों में लॉन्ग नेट ग्लव्स पहना था।
कांस में पिंक-ब्लैक गाउन में ढाया कहर
कियारा आडवाणी ने पिंक और ब्लैक कलर की ड्रेस में अपने लुक को मिनिमल रखने के लिए सिर्फ डायमंड स्नैक स्टाइल ज्वेलरी स्टाइल किया। हाई टाइट हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही हैं। वहीं पोस्ट की गई तस्वीरों में आप एक्ट्रेस को शानदार पोज देते देख सकते हैं। इसके अलावा, कुछ तस्वीरों में बीटीएस झलकियां भी दखाई दे रही हैं जब वह इवेंट के लिए तैयार हो रही थीं, जिसमें अभिनेत्री अपनी टीम के साथ नजर आ रही थी।
कियारा के पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लुटाया प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कांस से अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘एक यादगार रात।’ पोस्ट शेयर होने के तुरंत बाद उनके प्यारे पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उन पर प्यारा लुटाया। सिद्धार्थ मल्होत्रा को कियारा का ये कांस लुक बहुत पसंद आए है। रेड सी फिल्म फाउंडेशन का वीमेन इन सिनेमा गाला डिनर कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 का हिस्सा है।