Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

राष्ट्रीय युवा दिवस पर देवरिया में युवा शक्ति का उमंग: खेल, क्विज, गोष्ठियां और उत्साह से भरे विविध आयोजन

देवरिया, विशेष संवाददाता | वेब वार्ता

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देवरिया जिले में युवाओं की ऊर्जा और उत्साह देखते ही बनता रहा। जिले के विभिन्न विकास खंडों में युवा कल्याण विभाग एवं युवक मंगल दलों द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिताओं, क्विज, गोष्ठियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के विचारों से जोड़ा और राष्ट्र निर्माण की भावना से ओतप्रोत किया।

ग्राम पंचायत जोगिया में वॉलीबॉल प्रतियोगिता

विकास खंड गौरी बाजार के ग्राम पंचायत जोगिया में युवक मंगल दल द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान युवाओं में जोश और टीम भावना देखने को मिली।

आईटीआई सभागार में क्विज और गोष्ठी

विकास खंड बैतालपुर स्थित आईटीआई सभागार में क्विज प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। क्विज में स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन, विचारों और भारत के विकास से जुड़े प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने बड़ी रुचि दिखाई और सही उत्तर देकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन किया। गोष्ठी में युवाओं ने स्वामी विवेकानन्द के संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” पर चर्चा की और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

खुखुन्दू चौराहा मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता

देवरिया सदर विकास खंड के खुखुन्दू चौराहा मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में खुखुन्दू की टीम विजेता बनी, जबकि बेलबनिया की टीम उपविजेता रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मैदान पर युवाओं का जोश देखते ही बनता था।

अन्य विकास खंडों में भी हुए आयोजन

  • भाटापारानी विकास खंड के केहूनियां ग्राम पंचायत में गोष्ठी आयोजित हुई।
  • लार विकास खंड में भी गोष्ठी का आयोजन किया गया।
  • सलेमपुर और पथरदेवा विकास खंड में वॉलीबॉल प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं।

इन सभी कार्यक्रमों में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन पर आधारित विचारों को समझा।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विकास खंड/स्थानकार्यक्रमविजेता/विशेष बातें
जोगिया (गौरी बाजार)पुष्प अर्पण + वॉलीबॉल प्रतियोगितायुवक मंगल दल द्वारा आयोजित
बैतालपुर (आईटीआई सभागार)क्विज प्रतियोगिता + गोष्ठीस्वामी विवेकानन्द से जुड़े प्रश्न
खुखुन्दू चौराहा मैदानकबड्डी प्रतियोगिताखुखुन्दू विजेता, बेलबनिया उपविजेता
भाटापारानी (केहूनियां)गोष्ठीयुवा जागरूकता पर चर्चा
लारगोष्ठीविचार-विमर्श
सलेमपुर व पथरदेवावॉलीबॉल प्रतियोगितायुवाओं में जोश और टीम भावना
उपस्थित प्रमुख व्यक्ति

कार्यक्रमों में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, आशीष सिंह, संतोष कुमार, अर्जुन सिंह, मंगल दल अध्यक्ष विकास यादव, गिरिजानंद गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने युवाओं की भागीदारी की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को अनुशासित, स्वस्थ और राष्ट्रप्रेमी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

युवा शक्ति से सशक्त होगा देवरिया

राष्ट्रीय युवा दिवस पर देवरिया जिले में आयोजित ये विविध कार्यक्रम युवाओं में स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को जीवंत करने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करने का सफल प्रयास रहे। खेल, क्विज और गोष्ठियों से भरे इन आयोजनों ने युवाओं में उत्साह, अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जगाया। जिला प्रशासन और युवा कल्याण विभाग के ऐसे प्रयास देवरिया के युवाओं को सशक्त और जागरूक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी: सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने दिए सख्त निर्देश, सभी योजनाओं की समीक्षा की

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles