Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मेडिकल कॉलेज में ‘युवा शक्ति रन’ का भव्य आयोजन: स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं ने ली राष्ट्र निर्माण की शपथ

ललितपुर, आलोक चतुर्वेदी | वेब वार्ता

राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के अवसर पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ललितपुर में ‘युवा शक्ति रन’ का उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण, स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन एवं स्वदेशी मूल्यों के प्रति प्रेरणा जगाना था। स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित यह आयोजन युवा पीढ़ी को सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम साबित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत: हरी झंडी से रैली का शुभारंभ

प्रधानाचार्य डॉ. मयंक कुमार शुक्ला के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत उप-प्रधानाचार्य डॉ. श्रुति सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह एवं माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. मधुरेंद्र सिंह राजपूत ने एमबीबीएस छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर की। इसके पश्चात स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों का स्मरण किया गया।

युवाओं को दी गई शपथ और प्रतियोगिताएं

इस अवसर पर प्रतिभागियों को आत्मनिर्भर भारत, स्वस्थ जीवनशैली एवं समाज सेवा के संकल्प की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक निबंध लेखन एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, राष्ट्रभक्ति और व्यक्तिगत विकास पर विचार करने का अवसर मिला।

मुख्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का उत्साह

कार्यक्रम में डॉ. देश निधि सिंह, डॉ. सत्येंद्र प्रजापति, डॉ. उत्कर्ष लाहोरिया, मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल जैन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं चिकित्सालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सभी ने स्वामी विवेकानंद के संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को जीवन का आदर्श बताया।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
अवसरराष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती)
आयोजन‘युवा शक्ति रन’, शपथ, निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता
मुख्य अतिथिउप-प्रधानाचार्य डॉ. श्रुति सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. गजेंद्र सिंह
उद्देश्यराष्ट्र निर्माण, स्वास्थ्य जागरूकता, अनुशासन एवं स्वदेशी मूल्य
प्रतिभागीएमबीबीएस छात्र-छात्राएं, चिकित्सालय स्टाफ
स्थानस्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, ललितपुर
युवा शक्ति से सशक्त होगा भारत

यह आयोजन न केवल स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को जीवंत करता है, बल्कि युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करता है। महाविद्यालय के प्रयास से युवाओं में अनुशासन, स्वास्थ्य जागरूकता और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत हुआ। ऐसे कार्यक्रम प्रदेश में युवाओं को सकारात्मक दिशा देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: ललितपुर: जिलाधिकारी सत्य प्रकाश के नेतृत्व में चकबंदी कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति – प्रदेश रैंकिंग में 13वां स्थान हासिल

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles