Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

26 जनवरी को समस्त सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में एक साथ फहराया जाएगा तिरंगा: गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक | वेब वार्ता

हरदोई जिले में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह की तैयारियां अंतिम रूप ले चुकी हैं। स्वामी विवेकानन्द सभागार में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं समय-सारिणी को अंतिम रूप दिया गया। इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे जिले में एक साथ राष्ट्रध्वज फहराने का विशेष आयोजन किया जाएगा, जिससे देशभक्ति और एकता का संदेश मजबूती से पहुंचेगा।

एक साथ ध्वजारोहण: जिले के सभी कार्यालयों में प्रातः 8:30 बजे फहराएगा तिरंगा

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रातः 8:30 बजे जनपद के समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी कार्यालयों व भवनों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रगान के साथ संविधान संकल्प का सामूहिक रूप से पाठ भी कराया जाएगा। यह पहल पूरे जिले में एक साथ राष्ट्रध्वज फहराने का अनूठा प्रयास है, जो देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाएगा।

मुख्य कार्यक्रमों की समय-सारिणी

  • प्रातः 8:30 बजे – कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण।
  • प्रातः 8:50 बजे – स्वच्छता सेनानियों का सम्मान।
  • प्रातः 9:00 बजे – कलेक्ट्रेट परिसर स्थित स्वच्छता वाटिका में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
  • प्रातः 9:30 बजे से – पुलिस लाइन में परेड एवं अन्य कार्यक्रम।
  • प्रातः 10:00 बजे – जनपद के समस्त शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण।
  • प्रातः 11:30 बजे – नगर सीमा के बाहर शहीद स्मारक सेमरिया में उप जिलाधिकारी सवायजपुर तथा रूईया गढ़ी में उप जिलाधिकारी बिलग्राम द्वारा झंडारोहण एवं स्वच्छता सेनानियों का सम्मान।
  • सुबह का विशेष आयोजन – जिला चिकित्सालय में रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान शिविर।

बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारी

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रमुख कार्यक्रम एक नजर में

समयकार्यक्रम
प्रातः 8:30 बजेसमस्त सरकारी-गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण
प्रातः 8:50 बजेस्वच्छता सेनानियों का सम्मान
प्रातः 9:00 बजेमहात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण
प्रातः 9:30 बजे सेपुलिस लाइन में परेड एवं अन्य कार्यक्रम
प्रातः 10:00 बजेसभी शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण
प्रातः 11:30 बजेशहीद स्मारक सेमरिया व रूईया गढ़ी में झंडारोहण
सुबहजिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर
गणतंत्र दिवस पर एकता और देशभक्ति का संदेश

यह वर्ष हरदोई जिले में गणतंत्र दिवस का विशेष महत्व रखता है। पूरे जिले में एक साथ तिरंगा फहराने की यह पहल न केवल देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगी, बल्कि जन-जन तक गणतंत्र के मूल्यों को पहुंचाएगी। अपर जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में तैयार की गई यह रूपरेखा सुनिश्चित करेगी कि कार्यक्रम सुव्यवस्थित और प्रभावी ढंग से संपन्न हो। पूरा जिला इस भव्य आयोजन के लिए तैयार है और 26 जनवरी को देशभक्ति की भावना से सराबोर होने वाला है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: किसान परिवार से अंतरराष्ट्रीय शिखर तक का सफर: हरदोई के पर्वतारोही अभिनीत कुमार मौर्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों मिला सर्वोच्च युवा सम्मान

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles