Tuesday, January 13, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

करूर भगदड़ मामला: कल CBI के सामने पेश होंगे विजय, टीवीके ने दिल्ली पुलिस से मांगी विशेष सुरक्षा

चेन्नई, विशेष संवाददाता | वेब वार्ता

करूर भगदड़ मामला :

तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के प्रमुख और अभिनेता से नेता बने विजय कल यानी 12 जनवरी को करूर भगदड़ मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली में CBI के सामने पेश होंगे। पार्टी सूत्रों ने रविवार को बताया कि विजय CBI के समन का पालन करते हुए सोमवार सुबह 7 बजे चेन्नई से चार्टर्ड फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस से विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है।

CBI समन और पूछताछ का समय

CBI ने 6 जनवरी को विजय को दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में 12 जनवरी को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया था। टीवीके सूत्रों के अनुसार विजय तय समय पर CBI मुख्यालय पहुंचकर पूछताछ में शामिल होंगे। पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में उनके लिए पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

करूर भगदड़: 41 मौतों का दर्दनाक हादसा

यह मामला तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर 2025 को विजय की एक राजनीतिक सभा के दौरान हुई भगदड़ से जुड़ा है। इस हादसे में 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हादसे के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह जांच विशेष जांच टीम (SIT) से CBI को सौंपी गई। फिलहाल CBI इस मामले से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा कर रही है और जांच आगे बढ़ा रही है।

टीवीके का रुख: विजय CBI जांच में सहयोग करेंगे

टीवीके सूत्रों ने बताया कि विजय CBI जांच में पूरा सहयोग करेंगे। पार्टी का कहना है कि विजय इस समन का सम्मान करते हुए दिल्ली जाएंगे और पूछताछ में हिस्सा लेंगे। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से विशेष इंतजाम करने का अनुरोध किया गया है।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
तिथि12 जनवरी 2026 (सोमवार)
स्थानCBI मुख्यालय, दिल्ली
समन जारी होने की तिथि6 जनवरी 2026
भगदड़ की तिथि27 सितंबर 2025
मौतें41
घायल60+
जांच एजेंसीCBI (सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर)
टीवीके का रुखपूर्ण सहयोग, विशेष सुरक्षा की मांग
जांच में विजय का सहयोग, सुरक्षा पर फोकस

करूर भगदड़ मामले में विजय का CBI के सामने पेश होना राजनीतिक और कानूनी दोनों दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। टीवीके का कहना है कि विजय जांच में पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही दिल्ली में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग से यह स्पष्ट है कि पार्टी इस पूछताछ को गंभीरता से ले रही है। 41 मौतों के इस दर्दनाक हादसे की जांच CBI द्वारा आगे बढ़ रही है और आने वाले दिनों में नए खुलासे हो सकते हैं।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: यूपी बनेगा हेल्थ और इनोवेशन का पावरहाउस: सोमवार को लखनऊ में शुरू होगी ‘यूपी एआई एंड हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस’, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles