सोनीपत, 17 मई (राजेश आहूजा)। जाट लैंड के नाम से मशहूर हरियाणा की सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा भारी वोटों से जीतने वाली है। जींद समेत लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों का जाट समूह इस बार भी भाजपा की तरफ अपना रुख साफ कर चुका है। जिससे कांग्रेस के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। यह कहना है भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बड़ौली का। वे अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत बरोदा विधानसभा अन्तर्गत गुमना, पुठी, रूखी, शिवपड़ी, गंगाना, कोडला, गढ़वाल समेत 15 गांवो व वार्ड में जनता से वोटों की अपील में जुटे थे। उन्होंने कहा कि 18 मई को गोहाना में पीएम मोदी की जनसभा से पूर्व ही जाट समुदाय द्वारा भाजपा की तरफ रुख बदलने से भाजपा की विजय निश्चित है।
श्री बडौली ने कहा की पीएम मोदी की जनसभा को लेकर पूरे सोनीपत की जनता में भारी उत्साह इस बात का संकेत दे रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी यहां से भारी वोटों से जीतने वाली है। वहीं अपने जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को भी सोनीपत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल बडौली ने दर्जनभर से अधिक जगहों पर जनसंपर्क करके मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। साथ ही 18 मई को गोहाना में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचने के लिए न्योता दे रहे हैं। अपने जनसंपर्क के क्रम में मोहन लाल बडौली ने बरोदा विधानसभा अन्तर्गत गुमना, पुठी, रूखी, शिवपड़ी, गंगाना, कोडला, गढ़वाल समेत 15 गांवो व वार्ड में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के दौरान बडौली का जगह-जगह पर भव्य स्वागत किया गया। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर आयोजित चौपाल में उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश तरक्की के शिखर पर पहुंच रहा है। यही कारण है कि, पहले भारत की चर्चा भ्रष्टाचार के मामले में होती थी अब भारत की चर्चा विकास के मामले में होती है। पीएम मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर सोनीपत की जनता एकजुट होकर भाजपा के साथ है। इसलिए भाजपा को मिल रहा अपार जनसमर्थन तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकेत दे रही है। 18 मई को गोहाना में पीएम मोदी की जनसभा उमड़ने वाला जनसमूह सोनीपत में भाजपा के जीत की गवाह बनेगी।