Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

शाहजहांपुर जलालाबाद: अधिवक्ताओं का न्यायिक कार्य बहिष्कार छठे दिन भी जारी, तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप—प्रदर्शन कर SDM को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुररामनिवास शर्मा | वेब वार्ता 

शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील में अधिवक्ताओं का आंदोलन जारी है। भ्रष्टाचार, न्यायिक कार्यों में देरी, और नियमावली के विरुद्ध आदेशों के आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार छठे दिन भी जारी रखा। गुरुवार दोपहर उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने 60 से अधिक अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान SDM, तहसीलदार, और नायब तहसीलदार के कार्यालय बंद मिले, और कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था।

बार एसोसिएशन जलालाबाद के तत्वावधान में हुए प्रदर्शन में अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी मोहम्मद सलीम को ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि लेखपालों से लेकर तहसील प्रशासन के सभी अधिकारी-कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, जिससे आम जनता को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है और असंतोष का माहौल है।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अध्यक्ष सूरजपाल वर्मा, अनिल पाठक, राकेश श्रीवास्तव, विपिन मैथिल, राकेश दीक्षित, नवनीत पाठक, भुवनेश्वर सिंह, अरुण कुमार शर्मा (मंत्री), मुनेंद्र पाल कुशवाहा, आनंद पाल सिंह यादव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

आंदोलन से तहसील में न्यायिक कार्य ठप हैं। अधिवक्ताओं ने मांग की है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए और न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए। प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

यह आंदोलन जलालाबाद तहसील में प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: हरदोई बेहटा गोकुल: रुपये मांगने पर इनकार से नाराज घरेलू सहयोगी ने की वृद्धा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles