मुंबई, 23 नवंबर (वेब वार्ता)। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी बार मां बनने को लेकर लगातार यह चर्चा थी, लेकिन अब अभिनेत्री ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी कन्फर्म कर दी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह पिंक आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। उनका बेबी बंप साफ दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के साथ सोनम ने सिर्फ “मदर” लिखते हुए एक किस इमोजी पोस्ट किया है, जिससे उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी की आधिकारिक घोषणा हो गई है। सोनम की इस पोस्ट के आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। न सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी, जबकि करीना कपूर ने लिखा “सोना और आनंद” और इसके साथ दिल वाला इमोजी बनाया। सोनम के पति आनंद आहूजा ने भी बेहद प्यारा रिएक्शन देते हुए लिखा “डबल ट्रबल”, जो अब फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है। सोनम कपूर के प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट लुक की भी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने जिस पिंक आउटफिट में तस्वीरें शेयर की हैं, वह काफी खास है। यह ड्रेस दिवंगत डिजाइनर मार्ग्रेता द्वारा डिजाइन की गई थी, जिसे प्रिंसेस डायना खुद चार बार पहन चुकी थीं। इस ऐतिहासिक आउटफिट को सोनम ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा के मौके पर पहनकर इसे और खास बना दिया। सोनम के लुक, उनके ग्लैमरस फोटोशूट और खुशी से भरे चेहरे ने फैंस को भी उत्साहित कर दिया है।
सोनम कपूर और आनंद आहूजा 2022 में पहली बार माता-पिता बने थे जब उन्होंने अपने बेटे वायु का स्वागत किया था। अब यह कपल एक बार फिर पेरेंटहुड की इस सुंदर यात्रा को जीने के लिए तैयार है। सोनम अपने परिवार के साथ लंदन और मुंबई के बीच समय बिताती हैं और सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली लाइफ की झलकें अक्सर साझा करती रहती हैं। सोनम की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म ब्लाइंड में दिखाई दी थीं। इस फिल्म के बाद सोनम ने कोई नया प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। मां बनने के बाद उन्होंने काम से दूरी बना रखी है और फिलहाल अपना पूरा फोकस परिवार और पर्सनल लाइफ पर रखा हुआ है।




