नई दिल्ली, रिज़वान खान (वेब वार्ता)। दिल्ली पुलिस ईस्ट दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने कार और ट्रक की बैटरी चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें 2 चोर, 2 रिसीवर और 1 कबाड़ी शामिल हैं। गिरफ्तारियों से 85 चोरी की बैटरियां बरामद हुईं, जिनकी कीमत लगभग ₹8-10 लाख है। इससे दिल्ली के कई इलाकों में दर्ज 5 चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है।
🚔दिल्ली पुलिस @DCPEastDelhi के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गाड़ियों की बैटरी चुराने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश
🚔इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 चोरों व चोरी की बैटरियों की ख़रीद फरोख्त में संलिप्त 3 अपराधियों को किया गिरफ्तार
🚔कार/ट्रक की चोरी की गईं 85… pic.twitter.com/3IoIhJS4Yj
— Delhi Police (@DelhiPolice) October 19, 2025
दिल्ली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा: TSR से बैटरी चुराते CCTV में कैद
14 अक्टूबर को स्पेशल स्टाफ कार्यालय के सामने वैगनआर कार की बैटरी चोरी होते CCTV में कैद हुई। चोर ऑटो-रिक्शा (TSR) से आए थे। ई-FIR (नंबर 80098517/25) दर्ज हुई, धारा 305 BNS के तहत। CCTV जांच से TSR की पहचान हुई। गुप्त सूचना पर 2 चोर आकाश (30 वर्ष, कबीर नगर) और आयुष (25 वर्ष, कबीर नगर) गिरफ्तार हुए। उनकी तलाशी में 5 बैटरियां बरामद हुईं।
गैंग का नेटवर्क: कबाड़ी से महाराष्ट्र तक काला बाजार
पूछताछ में चोरों ने बताया कि वे अमजद (40 वर्ष, शहीद नगर, गाजियाबाद) और वसीम (38 वर्ष, गोकुलपुरी) को बैटरियां बेचते थे। ये आगे मोहम्मद फजलुद्दीन (51 वर्ष, ओल्ड मुस्तफाबाद) को सप्लाई करते थे। फजलुद्दीन कबाड़ का कारोबार करता है। गिरफ्तारियों से 80 और बैटरियां श्रीराम मोहल्ला गोदाम से बरामद हुईं।
आरोपी: कबीर नगर से गाजियाबाद तक का नेटवर्क
- आकाश (30 वर्ष): कबीर नगर निवासी, 8 मामलों में वांछित।
- आयुष (25 वर्ष): कबीर नगर निवासी, 28 मामलों में वांछित।
- अमजद (40 वर्ष): शहीद नगर (गाजियाबाद)।
- वसीम (38 वर्ष): गोकुलपुरी।
- मोहम्मद फजलुद्दीन (51 वर्ष): ओल्ड मुस्तफाबाद, कबाड़ी।
पुलिस टीम: इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक का कमांड
टीम में इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक, SI ओम राज सिंह, HC विशाल कुमार, HC बापास, HC बिन्नी तोमर, HC अनुराग, HC शैलेंद्र सिंह, HC विटर, HC शेर सिंह, HC मनदे, HC हेमंत, कांस्टेबल राजीव, शिवम, विनोद, हिमंशु शामिल थे।
काला बाजार खत्म: 5 मामलों का खुलासा
गिरोह पार्किंग में रात चोरी करता था। कबाड़ी को ₹500-2,000 प्रति बैटरी बेचता था। उल्लंघन पर 5 मामले सुलझे।
ये भी पढ़ें….
दिल्ली में संसद भवन के पास एमपी फ्लैट्स में भयंकर आग, दो लड़कियों समेत तीन झुलसे; जांच जारी