हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। हरदोई जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शाहाबाद और पाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को ₹25 हजार के इनामी गैंगस्टर विकास पुत्र विजय (निवासी ग्राम श्यामतगंज गौटिया, थाना सदर बाजार, शाहजहाँपुर) को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी 18 आपराधिक मामलों में वांछित था, जिसमें चोरी, हत्या का प्रयास, डकैती की तैयारी और आयुध अधिनियम के उल्लंघन शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे कारतूस बरामद हुए हैं।
घायल आरोपी को सीएचसी शाहाबाद में भर्ती कराया गया है। सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक राजनरायन ने कहा, “गैंगस्टर अधिनियम में वांछित विकास को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्रवाई जारी है।”
थाना शाहाबाद व थाना पाली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना पाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 360/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट से संबंधित 25000 रूपये के इनामिया अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार करने के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आलोक राज नारायण द्वारा दी गयी बाइट pic.twitter.com/KrKfWQR3Ef
— Hardoi Police (@hardoipolice) October 20, 2025
मुठभेड़ का घटनाक्रम: पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली
पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान आगमपुर पावर हाउस के पास कुरसली रोड पर चेकिंग कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की, तो आरोपी विकास ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें विकास के बाएं पैर में गोली लगी। वह मौके पर गिरफ्तार हो गया।
पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी की सराहना की और कहा, “यह कार्रवाई अपराधियों के हौसले तोड़ने वाली है।”
18 मामलों में वांछित: गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा
आरोपी विकास के खिलाफ 20 अगस्त 2025 को थाना प्रभारी पाली ने मुकदमा संख्या 360/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट दर्ज किया था। उसके खिलाफ चोरी (धारा 379/411), हत्या का प्रयास (धारा 307), डकैती की तैयारी (धारा 399/401), और आयुध अधिनियम के अपराध दर्ज हैं। वह लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।