इंदौर, 15 अक्टूबर (वेब वार्ता)। शहर के नंदलालपुरा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किन्नर ने दो आरोपियों पर दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पंढरीनाथ थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एनकाउंटर और समाज में बदनामी की धमकी
पुलिस को दी अपनी शिकायत में पीड़ित किन्नर ने बताया कि 30 मई, 2025 को उसके गुरु के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इसी सिलसिले में 12 जून को आरोपी मीडियाकर्मी पंकज जैन अपने साथी अक्षय के साथ उसके डेरे पर पहुंचा। आरोप है कि पंकज ने उस पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसे समाज में बदनाम करने और पुलिस कार्रवाई में एनकाउंटर करवा देने की धमकी दी।
जबरन बनाए संबंध और की मारपीट
पीड़िता के अनुसार, आरोपी पंकज उसे डेरे की पहली मंजिल पर ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की और मारपीट भी की। घटना के बाद उसे धमकी दी गई कि यदि यह बात किसी को बताई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डरी-सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर अपने गुरु को आपबीती सुनाई और मंगलवार को थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
किन्नरों के दो गुटों का पुराना विवाद
उल्लेखनीय है कि इंदौर में किन्नरों के दो गुटों (पायल और सीमा गुरु) के बीच संपत्ति और गादी को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद को लेकर कई बार दोनों गुट आमने-सामने आ चुके हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने एक एसआईटी का गठन भी किया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी जांच में कोई खास प्रगति नहीं हुई है।