सोनीपत, 10 मई (राजेश आहूजा) जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत लोकसभा चुनाव के लिए गुरूवार को तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापिस लिया है, जिसके बाद अब सोनीपत लोकसभा के लिए 22 प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि आज जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापिस लिया है उनमें फौजी जनता पार्टी से संतोष मलिक तथा आजाद उम्मीदवार दीपक व दीक्षित शामिल हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोकसभा चुनाव लडऩे वाले 22 प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिन्हनों की जानकारी देते हुए बताया कि इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी से उम्मीदवार अनूप सिंह को चश्मा, बहुजन समाज पार्टी से उम्मीदवार उमेश कुमार को हाथी, जननायक जनता पार्टी से उम्मीदवार भूपेन्द्र सिंह मलिक को चाबी, भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार मोहन लाल बड़ौली को कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मïचारी को हाथ, आम आदमी परिवर्तन पार्टी से उम्मीदवार नरेश कश्यप को पानी का जहाज, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट) पार्टी से उम्मीदवार बलबीर सिंह को बैटरी टार्च, समता पार्टी से उम्मीदवार राकेश को गैस सिलेंडर, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी पार्टी से उम्मीदवार राकेश धारीवाल को बिजली का खंभा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) पार्टी से उम्मीदवार राधे श्याम को स्कूल का बस्ता, राष्ट्रीय गरीब दल से उम्मीदवार सुनील कुमार को बल्लेबाज का चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।
इसी प्रकार आजाद उम्मीदवारों में अश्वनी को गैस का चूल्हा, डॉ. कमलेश कुमार सैनी को सेब, जगबीर को चक्की, निर्मल सिंह को बक्सा, रमेश को फूलगोभी, रोहतास को सीटी, संत धर्मबीर चोटीवाला को हीरा, संजय दास को नारियल फार्म, सतपाल को सटम्प्स, गौभक्त सुमित लाठर को एअरकंडीस्नर तथा सुरेन्द्र सिंह को कुआं चुनाव चिन्ह अलॉट किया गया है।