Saturday, October 18, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

टी20 ट्राई सीरीज: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रनों से हराया, हारिस रऊफ चमके

शारजाह, (वेब वार्ता)। टी20 ट्राई नेशन सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को शानदार अंदाज में मात दी। यूएई के शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने दमदार गेंदबाजी के बल पर 39 रनों की जीत दर्ज की। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने घातक स्पेल डालते हुए चार विकेट झटके और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

🏏 पाकिस्तान की पारी

टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, टीम की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और 83 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। बावजूद इसके कप्तान सलमान आगा ने मोर्चा संभालते हुए नाबाद 53 रन की अहम पारी खेली।

अन्य बल्लेबाजों में:

  • साहिबजादा फरहान – 21 रन

  • सैम आयूब – 14 रन

  • फखर जमान – 20 रन

  • हसन नवाज – 9 रन

  • मोहम्मद नवाज – 21 रन

  • मोहम्मद हारिस – 15 रन

  • फहीम अशरफ – 14 रन

पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने 2 विकेट लिए।

🏏 अफगानिस्तान की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरू से ही दबाव में रही। इब्राहिम जादरान मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए और इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। स्कोरबोर्ड पर 97 तक पहुंचते-पहुंचते टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी।

हालांकि, कप्तान राशिद खान ने 16 गेंदों पर तूफानी 39 रन बनाए, जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। उन्होंने हारिस रऊफ के एक ही ओवर में तीन छक्के जड़े। लेकिन उनके आउट होते ही अफगानिस्तान की उम्मीदें खत्म हो गईं।

अफगानिस्तान का स्कोर – 20 ओवर में 143 रन (ऑलआउट)

  • रहमानुल्लाह गुरबाज – 38 रन

  • अन्य 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

🎯 पाकिस्तान की जीत के हीरो

पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी लगातार दबाव बनाए रखा और अफगानिस्तान को जीत से दूर रखा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles