कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। पुलिस ने अपहरण, मानव तस्करी और जबरदस्ती शादी कर दुष्कर्म के एक चौंकाने वाले मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रवि (पिता सुरेश चंद्र) और वीरेंद्र चौहान (पिता रामनरेश चौहान) शामिल हैं, जिन पर पीड़िता को ₹70,000 में बेचने का गंभीर आरोप है।
मामले की घटनाक्रम
थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा दिनांक 28 अगस्त, 2025 को की गई कार्रवाई के अनुसार:
अभियुक्त वीरेंद्र चौहान पीड़िता गुंजना को काफी दिनों से जानता था और उसे प्रेम के झांसे में फंसाया।
उसने पीड़िता को बहला-फुसलाकर गोरखपुर बुलाया और अभियुक्त रवि को ₹70,000 में बेच दिया।
रवि ने पीड़िता के साथ जबरदस्ती शादी की और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता के विरोध करने पर उसे मारा-पीटा भी गया।
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्तों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया:
धारा 137(2) (मानव तस्करी)
धारा 143/87/64/115(2)/61(2) (अपहरण, जबरन शादी, दुष्कर्म और मारपीट)
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है, जबकि अन्य संलग्न अभियुक्तों की तलाश जारी है।
पुलिस की चेतावनी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऐसे गंभीर मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने आगाह किया कि मानव तस्करी और महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
जनपद कुशीनगर के थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस द्वारा अपहरण, मानव तस्करी और जबरदस्ती शादी कर दुष्कर्म के मामले में वांछित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार- #UPPolice pic.twitter.com/BSObkWtIhs
— Kushinagar Police (@kushinagarpol) August 28, 2025



