Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में खौफ़नाक वारदात: प्रेमिका ने विवाद के दौरान ब्लेड से प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटा

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मल्लावां कस्बे के मोहिद्दीनपुर मोहल्ले में प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद ने खौफ़नाक रूप ले लिया। जयपुर से प्रेमिका से मिलने आए युवक का उसकी प्रेमिका से झगड़ा हुआ और इसी दौरान युवती ने गुस्से में ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।

घायल युवक दर्द से तड़पता हुआ पहुँचा सड़क पर

जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी रंजीत पुत्र योगेंद्र सिंह देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने मल्लावां पहुँचा था। दोनों के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि युवती ने अचानक ब्लेड उठाकर रंजीत के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। हमले के बाद घायल युवक दर्द से कराहता हुआ घर से बाहर भागा।

इसी दौरान रात्रि गश्त पर निकली पुलिस की टीम ने उसे संदिग्ध हालात में भागते हुए देखा और रोक लिया। जब रंजीत ने पूरी घटना बताई तो पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए।

लखनऊ रेफर किया गया घायल

पुलिस ने आनन-फानन में घायल युवक को सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे हरदोई जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर किया गया। डॉक्टरों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बताया कि फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है और खतरे से बाहर है।

कैसे हुई पहचान?

पुलिस जांच में पता चला कि रंजीत और युवती की पहचान उत्तराखंड में हुई थी। युवती का परिवार वहाँ मजदूरी करता था जबकि रंजीत गार्ड की नौकरी करता था। दोनों के बीच जान-पहचान गहरी होने के बाद रंजीत कई बार मल्लावां आ चुका था।

बुधवार की रात किस कारण विवाद इतना बढ़ा कि युवती ने यह सनसनीखेज़ कदम उठाया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

मोहल्ले में अफरातफरी, युवती हिरासत में

घटना की खबर फैलते ही मोहिद्दीनपुर मोहल्ले में अफरातफरी मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles