वाशिंगटन, (वेब वार्ता)। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून से होने जा रही है। वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें अमेरिका का नाम भी शामिल है जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगी। अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अभी टीम का ऐलान भी कर दिया है, जिसमें एक चौंकाने वाला नाम शामिल है।
T20 World Cup में दूसरे देश के लिए खेलेगा ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की टीम में ऑलआउंडर कोरी एंडरसन को शामिल किया गया है। बता दें कोरी एंडरसन न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी खेले हैं। लेकिन उन्होंने कुछ समय पहले न्यूजीलैंड की टीम को छोड़कर अमेरिका की टीम में शामिल होने का फैसला किया था और वह अब टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के लिए खेलते नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के लिए खेले तीन वर्ल्ड कप
कोरी एंडरसन ने 2015 वनडे वर्ल्ड कप के साथ 2014 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए कुल 93 मैच खेले थे। वहीं, कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में खेला था। इसके बाद साल 2023 में वह अमेरिका चले गए थे।
टी20 वर्ल्ड कप में USA के मैचों का शेड्यूल
2 जून – बनाम कनाडा
6 जून – बनाम पाकिस्तान
12 जून – बनाम भारत
14 जून – बनाम आयरलैंड
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम –
मोनांक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), एरोन जोनेस (उपकप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।