सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। जिले में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान जारी है। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार, सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण (SMDA) की टीम ने मंगलवार को गांव बड़वासनी की राजस्व संपदा पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
टीम ने बताया कि अतिरिक्त नियंत्रित क्षेत्र में लगभग 420 वर्ग मीटर भूमि पर 12 रिहायशी कमरे बनाए जा रहे थे। प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन सभी निर्माणों को पीले पंजे से गिरा दिया।
एसएमडीए डीटीपी नीलम शर्मा ने इस मौके पर कहा:
“जिले में अवैध कॉलोनियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आमजन से अपील है कि अवैध कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें क्योंकि सरकार ऐसी कॉलोनियों में सड़क, पानी, सीवरेज या बिजली जैसी कोई भी मूलभूत सुविधा नहीं देती। इससे आपकी मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है।”
उन्होंने कहा कि नियंत्रित क्षेत्र में निर्माण करने से पहले एसएमडीए के सीईओ से अनुमति लेना अनिवार्य है। अन्यथा किसी भी समय निर्माण को ध्वस्त किया जा सकता है।
संपर्क जानकारी:
जो नागरिक किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं, वे सोनीपत महानगर विकास प्राधिकरण कार्यालय, चौथा तल, काराधान विभाग, सेक्टर-12, सोनीपत में संपर्क कर सकते हैं।
तोड़फोड़ की यह कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीई राकेश कुमार, एसएमडीए इंफोर्समेंट टीम और पुलिस की मौजूदगी में पूरी की गई।