सना, (वेब वार्ता)। यमन के दक्षिणी शहर अदन के अल-हस्वा उपनगर में आई भीषण बाढ़ ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। बीते सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश के बाद घाटियों में जलस्तर अचानक बढ़ गया और पानी तेजी से रिहायशी इलाकों में घुस गया।
तस्वीरों में दिखा विनाश
इस बाढ़ को क्षेत्र की पिछले कई वर्षों की सबसे गंभीर प्राकृतिक आपदाओं में से एक बताया जा रहा है।
अल-हस्वा और बीर अहमद इलाकों में कई घर पूरी तरह जलमग्न हो गए।
सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में डूब गईं।
मोहल्ले टापुओं की तरह अलग-थलग पड़ गए।
ड्रोन से ली गईं तस्वीरों में बाढ़ की भयावहता साफ नजर आ रही है।
लोग अपने घरों से मलबा हटाने, पलटी हुई गाड़ियों को सीधा करने और बचा-खुचा सामान लेकर सुरक्षित जगहों की ओर जाते दिखे।
राहत और बचाव कार्य जारी
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल लगातार राहत कार्य में जुटे हैं। प्रभावित इलाकों में खाद्य सामग्री और पीने का पानी पहुंचाने का काम जारी है। हालांकि कई जगहों पर सड़क संपर्क टूटने से परेशानी बढ़ गई है।