Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

116% तक का GMP… अगले हफ्ते होने वाली है इन 4 शेयरों की लिस्टिंग, अभी से निवेशकों को कर रहे मालामाल

मुंबई, (वेब वार्ता)। शेयर बाजार में इस हफ्ते काफी रौनक रहने वाली है। प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते कुल 9 आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें आधार हाउसिंग फाइनेंस और टीबीओ टेक जैसे आईपीओ भी शामिल हैं। वहीं, अगले सप्ताह कुल 4 शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ये शेयर स्लोन इंफोसिस्टम्स, रैक्स एंड रोलर्स, एमके प्रोडक्ट्स और साई स्वामी मेटल्स हैं। इन आईपीओ को निवेशकों से अच्छा-खासा रिस्पांस मिला था। कुछ आईपीओ अगले हफ्ते में भी खुले रहेंगे। अब लिस्टिंग से पहले ही शेयर बाजार में ये शेयर अच्छा-खासा रिटर्न देते दिख रहे हैं। आइए जानते हैं।

एमके प्रोडक्ट्स (Amkay Products)

एमके प्रोडक्ट्स का 12.61 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था और 3 मई को बंद हुआ। स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 8 मई को लिस्ट होगा। यह आईपीओ 748.03 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में यह शेयर 55 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 64 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। इस तरह यह शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर 116.36 फीसदी के प्रीमियम के साथ 119 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

साई स्वामी मेटल्स (Sai Swami Metals)

साई स्वामी मेटल्स का 15 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था और 3 मई को बंद हुआ। शेयर 8 मई को लिस्ट होगा। यह आईपीओ 543.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 60 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 53 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 88.33 फीसदी के प्रीमियम पर 113 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

रैक्स एंड रोलर्स (Racks & Rollers)

रैक्स एंड रोलर्स का 29.95 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 30 अप्रैल को खुला था और 3 मई को बंद हुआ। यह शेयर 8 मई को लिस्ट होगा। यह आईपीओ 278.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 78 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 53 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड करता दिखा। स्टॉक एक्सचेंजों पर यह शेयर 67.95 फीसदी के प्रीमियम पर 131 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

स्लोन इन्फोसिस्टम्स (Slone Infosystems)

स्लोन इन्फोसिस्टम्स का 11.06 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 3 मई को खुला था और 7 मई को बंद होगा। शेयर की लिस्टिंग 10 मई को होगी। यह आईपीओ अब तक 20.68 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 79 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 67 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह स्टॉक एक्सचेजों पर यह शेयर 84.81 फीसदी के प्रीमियम के साथ 146 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img