हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिले में खाद संकट से जूझ रहे किसानों को अब बड़ी राहत मिलने जा रही है। जिलाधिकारी अनुनय झा के प्रयासों से 24 अगस्त को बरेली प्लांट से 2600 एमटी इफको यूरिया की खेप हरदोई रैक पॉइंट पर दोपहर 12 बजे पहुंची। इसके अलावा 25 अगस्त तक एनएफएल कंपनी का 1595 एमटी डीएपी भी जिले में उपलब्ध हो जाएगा।
डीएम अनुनय झा ने साफ कहा कि किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसी के तहत उन्होंने खुद आपूर्ति व्यवस्था पर नजर रखी और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में कालाबाजारी या अव्यवस्था न होने पाए।
ऐसे होगी वितरण व्यवस्था
2600 एमटी यूरिया में से:
1000 एमटी आईएफएफडीसी केंद्रों पर
1600 एमटी समितियों व पीसीएफ के जरिए किसानों तक पहुंचेगा।
फिलहाल 16 सीसीटीवी युक्त केंद्रों पर प्रेषण शुरू कर दिया गया है। यहां लेखपाल और कृषि विभाग के कार्मिक क्लस्टरवार ड्यूटी पर लगाए गए हैं। अन्य केंद्रों पर सीसीटीवी लगने के बाद ही वितरण होगा।
वहीं, 1595 एमटी डीएपी में से:
797.5 एमटी समितियों के गोदामों
797.5 एमटी निजी विक्रय केंद्रों पर उपलब्ध कराई जाएगी।
किसानों को भरोसा
पिछले कई दिनों से खाद की किल्लत झेल रहे किसानों को उम्मीद है कि जिलाधिकारी के इन प्रयासों से अब स्थिति सामान्य होगी। किसानों ने कहा कि यदि वितरण निष्पक्ष और सख्त निगरानी में हुआ तो खरीफ सीजन की फसलें बच सकेंगी और बुआई पर असर नहीं पड़ेगा।