शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा (वेब वार्ता)। जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव इमलिया खुर्द में शुक्रवार की रात हुई बड़ी चोरी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। अज्ञात चोरों ने एक घर में घुसकर लगभग 30 लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। घटना के समय चोरों ने नवजात शिशु को चाकू की नोक पर लेकर तिजोरी की चाबी हथिया ली।
घटना कैसे हुई:
पीड़ित सत्येंद्र सिंह की बहू नेहा सिंह ने बताया कि रात करीब 2 बजे वह बच्चों को शौच कराने बाथरूम गई थीं। इसी दौरान दो चोर कमरे में घुस आए। उन्होंने नवजात के गले पर चाकू रखकर तिजोरी की चाबी मांगी। जान से मारने की धमकी देकर चाबी लेकर चोरों ने तिजोरी खोलकर सारा माल पार कर दिया और फरार हो गए।
क्या-क्या चोरी हुआ:
नेहा सिंह ने बताया कि चोर सोने का हार (30 ग्राम), दो जंजीर (30 ग्राम), दो जोड़ी झाले (30 ग्राम), चार चूड़ियां (30 ग्राम), पांच अंगूठियां (50 ग्राम), एक जोड़ी झुमकी (10 ग्राम), एक मांगटीका (8 ग्राम), चांदी का कमरबंद (600 ग्राम), चार जोड़ी भारी पायल (1 किलो) सहित कई गहने चोरी कर ले गए।
इसके अलावा तिजोरी में उनकी बेटी कोमल के भी गहने थे, जिनमें एक हार (30 ग्राम), एक जंजीर (12 ग्राम), चार अंगूठियां (20 ग्राम), एक मंगलसूत्र, एक चैन, एक जोड़ी झाला और दो जोड़ी पायल शामिल थे।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि चोरों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। घटना से गांव में दहशत का माहौल है।