बलरामपुर, कमर खान (वेब वार्ता)। जिले में यूरिया खाद की किल्लत से परेशान किसानों के समर्थन में सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और भाजपा सरकार पर किसानों का शोषण करने का आरोप लगाया।
विधायक राकेश यादव ने प्रदर्शन के दौरान कहा:
“खाद वितरण समितियों पर भाजपा समर्थकों का कब्जा है। किसानों को टोकन नहीं दिए जा रहे हैं, जबकि बाजार में यूरिया की बोरी 700-800 रुपये तक बेची जा रही है।”
प्रदर्शनकारियों ने सरकार को खाद की कालाबाजारी के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए जोरदार नारेबाजी की।
मौके पर उपस्थित अन्य नेता और कार्यकर्ता:
पूर्व विधायक अब्दुल मशहूद खान, प्रखर सिंह, राम सागर अकेला, जगराम पासवान, सलीम अहमद, आतिफ सलीम, अनवर महमूद, सफीउल्ला विकास मंत्री समेत सैकड़ों किसान और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
प्रदर्शन का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को उजागर करना और सरकार से तुरंत यूरिया खाद की उचित उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग करना था।