हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में भव्य समारोह का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी अनुनय झा ने अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) प्रियंका सिंह और अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारियों के साथ महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगीत गाया।
महिलाओं की भूमिका पर जोर
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा:
“देश की आज़ादी में पुरुषों के साथ महिलाओं का भी अहम योगदान रहा है। वीरांगनाओं ने अंग्रेजों और मुगलों का डटकर मुकाबला किया और देश की आन-बान-शान को बचाया।”
उन्होंने आह्वान किया कि हमें अपने वीर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सदैव याद रखना चाहिए।
मनमोहक प्रस्तुतियां और सम्मान
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सभी ने सराहा। जिलाधिकारी ने बच्चों को मेडल और उपहार दिए।
इसके अलावा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, जीएसटी रिटर्न में शीर्ष स्थान पाने वाले व्यापारियों, बोर्ड परीक्षाओं में टॉपर छात्र-छात्राओं, ट्रांसजेंडर, दिव्यांग आइकन, वरिष्ठ मतदाता और राजस्व, बैंकिंग व निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट सेवा देने वाले कर्मचारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
महापुरुषों को नमन
अंत में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।