हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरदोई पुलिस लाइन में देशभक्ति का माहौल छा गया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। इस दौरान राष्ट्रगान और गगनभेदी देशभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
पुलिसकर्मियों का सम्मान
समारोह में एसपी जादौन ने सराहनीय सेवाएं देने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और सभी को मिष्ठान वितरित किया।
शहीद परिवारों से मुलाकात
इसके उपरांत उन्होंने पुलिस पेंशनर्स, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन एवं शहीदों के परिवारजनों से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम पूछी।
उन्होंने कहा,
“शहीदों की शहादत ही हमारी आज़ादी की नींव है, उन्हें सदैव याद रखना हम सबका कर्तव्य है।”
अन्य स्थानों पर भी समारोह
इसके साथ ही कैंप कार्यालय में भी एसपी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) ने पुलिस कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर सभी कर्मियों ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति समर्पण का संकल्प दोहराया।