सोनीपत, राजेश आहूजा (वेब वार्ता)। कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने बुधवार को मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) में आयोजित जिला स्तरीय पात्रता-प्रमाण पत्र वितरण समारोह में कुम्हार/प्रजापत समाज के 4208 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
सांसद नवीन जिंदल ने महाराजा दक्ष प्रजापति को नमन करते हुए कहा कि प्रजापत समाज मिट्टी को आकार देने, जमीन को संवारने और उसमें जान भरने का कार्य करता है। यह समाज सदियों से स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की परंपरा को जीवित रखते हुए भारत के विकास में अहम योगदान दे रहा है।
“यह केवल एक पात्रता-प्रमाण पत्र नहीं बल्कि सशक्तिकरण, पहचान और सम्मान का प्रतीक है” — नवीन जिंदल
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का हर वर्ग तरक्की करे और मुख्यधारा से जुड़कर समान अवसर प्राप्त करे। प्रजापत समाज ने अपने परिश्रम, रचनात्मकता और कला से समाज को सजाने-संवारने में सदैव योगदान दिया है।
हरियाणा सरकार का प्रयास – मूल व्यवसाय से जोड़ना
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “सबका साथ, सबका विश्वास” के संकल्प और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रजापत समाज के पारंपरिक कार्य को पुनर्जीवित कर उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान की है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में कुम्हार/प्रजापत समाज को पंचायती जमीन में मिट्टी के बर्तन बनाने और पकाने के लिए पात्रता-प्रमाण पत्र देने का कार्य किया है।
उन्होंने बताया कि 1700 गांवों के एक लाख परिवारों को इस योजना से लाभ मिलेगा। आज मिट्टी के बर्तनों की मांग बढ़ रही है और लोग कुल्हड़ में मिठाई खाने और चाय पीने में विशेष रुचि दिखा रहे हैं।
जिलेवार पात्रता-प्रमाण पत्र वितरण
कार्यक्रम में उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सोनीपत जिले में कुल 4208 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिनमें शामिल हैं:
गन्नौर ब्लॉक – 36 ग्राम पंचायतों से 964 लाभार्थी
गोहाना ब्लॉक – 12 ग्राम पंचायतों से 305 लाभार्थी
राई ब्लॉक – 17 ग्राम पंचायतों से 538 लाभार्थी
मुरथल ब्लॉक – 4 ग्राम पंचायतों से 205 लाभार्थी
कथूरा ब्लॉक – 10 ग्राम पंचायतों से 529 लाभार्थी
मुड़लाना ब्लॉक – 17 ग्राम पंचायतों से 541 लाभार्थी
खरखौदा ब्लॉक – 10 ग्राम पंचायतों से 198 लाभार्थी
सोनीपत ब्लॉक – 36 ग्राम पंचायतों से 928 लाभार्थी
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां
इस अवसर पर नगर निगम के मेयर राजीव जैन, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, सोनीपत भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, वरिष्ठ भाजपा नेता तरूण देवीदास, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, जिला परिषद की डिप्टी सीईओ ललिता वर्मा समेत अन्य अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



