कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में आज 12 अगस्त 2025 को विधानसभा पडरौना देहात मंडल एवं पडरौना सेक्टर मिश्रौली के अंतर्गत आयोजित भव्य हर घर तिरंगा यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री मनीष “बुलबुल” जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
यात्रा की शुरुआत देशभक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ हुई, जहां हाथों में लहराते तिरंगे, पारंपरिक परिधानों में सजे बच्चे, रंग-बिरंगी झांकियों और देशभक्ति के नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। भारी संख्या में स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता और युवा इस यात्रा में देशभक्ति के उत्साह से सराबोर दिखाई दिए।
अपने संबोधन में श्री जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम के महान बलिदानियों को नमन करते हुए कहा,
“आजादी हमें बलिदान और संघर्ष से मिली है, इसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है।”
उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराएं और देश की एकता, अखंडता एवं गौरव की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाएं।
यात्रा के दौरान यात्रा संयोजक धनंजय तिवारी, महेंद्र दीक्षित, प्रवीण, मंडल अध्यक्ष रामजीत चौहान, ग्राम प्रधान पटेरहा आध्या राय, बाके पांडे, प्रधानाचार्य राजेंद्र राय, आईटी सेल संयोजक शिवम दीक्षित, उपाध्यक्ष अनिरुद्ध पांडे सहित अन्य कई सम्मानित सदस्य एवं स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
विशेष रूप से बूढ़ानाथ सरस्वती शिशु मंदिर एवं एम.डी. विद्या मंदिर दल बहादुर छपरा के सभी बच्चे 280 मीटर लंबा तिरंगा लेकर सुबह बहादुरगंज, आधार छपरा और मिश्रौली के मार्गों से होकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा भव्य और ऐतिहासिक रही, जिसने पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की भावना को प्रबल किया।