झुंझुनूं, (वेब वार्ता)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्पष्ट संकल्प को दोहराते हुए कहा है कि देश के किसानों के हितों से किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह बात प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आयोजित क्लेम भुगतान कार्यक्रम में कही।
श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्र की प्राथमिकता सर्वोपरि है और प्रधानमंत्री मोदी ने साफ कर दिया है कि किसानों के हितों की रक्षा के लिए कोई समझौता नहीं होगा, चाहे इसके लिए उन्हें व्यक्तिगत रूप से कितनी भी क्षति क्यों न उठानी पड़े। यह मजबूत निर्णय भारत की वैश्विक छवि को मजबूती प्रदान करता है।
उन्होंने देश में नकली खाद और उर्वरकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बताया कि इस पर रोक लगाने के लिए एक सख्त कानून बनाने की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिससे देश में नकली खाद का कारोबार पूरी तरह समाप्त हो सकेगा।
कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि अगर किसानों की फसलों पर वायरस या बीमारी का हमला होता है तो केवल एक फोटो भेजने या सूचना देने पर ही वैज्ञानिकों की टीम तुरंत उनकी सहायता के लिए उनके गांव पहुंचेगी।
उन्होंने ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत खरीफ के बाद रबी फसलों के लिए भी वैज्ञानिकों की टीम गांव-गांव जाकर किसानों को खेती के आधुनिक तरीकों और शोध के बारे में जानकारी देगी। आगामी कृषि अनुसंधान अब सीधे किसानों की मांग और खेती की जरूरत के अनुरूप होगा।
विशेष रूप से मूंग, उड़द, सोयाबीन और बाजरे की पैदावार बढ़ाने के लिए बेहतर बीज विकसित करने के निर्देश भी वैज्ञानिकों को दिए गए हैं।
शिवराज सिंह चौहान ने राजस्थान में कृषि विकास के लिए विशेष रोडमैप तैयार करने की योजना का उल्लेख किया। अंत में, उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आग्रह किया ताकि छोटे कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज झुंझुनूं में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी की उपस्थिति में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए देश के 35 लाख से अधिक किसानों के खातों में ₹3,900 करोड़ से… pic.twitter.com/uizvLfAJpI
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2025




