जैसलमेर, (वेब वार्ता)। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) राजस्थान फ्रंटियर ने “ऑपरेशन हाईअलर्ट” शुरू कर दिया है। यह ऑपरेशन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा, जिसमें सीमा पर संभावित किसी भी घुसपैठ या संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी।
बीएसएफ सेक्टर नार्थ के डीआईजी योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के दौरान सीमा पर जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहेंगे। इस ऑपरेशन के तहत जवान अपनी नियमित गश्त के साथ-साथ अत्याधुनिक हथियारों और डिजिटल तकनीकों का उपयोग कर सीमा की सुरक्षा करेंगे। बीएसएफ की सभी विंग्स सक्रिय रहेंगी और सीमा पर नफरी (फोर्स की संख्या) भी बढ़ाई जाएगी।
विशेष रूप से, तारबंदी के निकट सीमावर्ती गांवों में ड्रोन थ्रेट को ध्यान में रखते हुए बीएसएफ गांववासियों को जागरूक करने के साथ-साथ व्हीकल, कैमल और फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है। यह पेट्रोलिंग आम दिनों से अधिक सतर्क और तीव्र होगी। इसके अलावा, ऑपरेशन के तहत खुर्रा जांच (फेहरिस्त जांच) भी तेज कर दी जाएगी।
बीएसएफ की इंटेलीजेंस विंग इस दौरान विशेष रूप से सक्रिय रहेगी और स्थानीय पुलिस, खुफिया एजेंसियों तथा स्थानीय निवासियों के साथ तालमेल बनाए रखेगी ताकि सीमा पर सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो।
डीआईजी राठौड़ ने बताया कि ऑपरेशन हाईअलर्ट के दौरान सीमा सुरक्षा बल तकनीक के हर संभव साधन का उपयोग करते हुए सीमा की निगरानी करेगी, ताकि देश की स्वतंत्रता पर्व के दौरान शांति और सुरक्षा बनी रहे।