हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। किसानों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनुनय झा ने सोमवार को बावन स्थित उर्वरक वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौके पर मौजूद किसानों से सीधे संवाद स्थापित कर खाद वितरण की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर उपलब्ध स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का गहन अवलोकन किया, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों को समयबद्ध और न्यायपूर्ण तरीके से खाद मिल रही है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र पर आने वाले किसानों को कतारबद्ध और पारदर्शी ढंग से उर्वरक वितरित किया जाए। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि किसानों के साथ सौम्य और सहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाए, जिससे किसी को भी खाद के लिए परेशान न होना पड़े।
डीएम अनुनय झा ने चेतावनी दी कि उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि न केवल बावन बल्कि आसपास के सभी वितरण केंद्रों पर भी निर्बाध और पारदर्शी खाद वितरण सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर सचिन्द्र शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। डीएम की इस कार्रवाई से किसानों में संतोष का माहौल देखा गया और उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की निगरानी से खाद वितरण व्यवस्था और बेहतर होगी।
🚜 हरदोई: डीएम अनुनय झा ने बावन स्थित उर्वरक वितरण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। किसानों को समय पर और पारदर्शी तरीके से खाद उपलब्ध कराने के दिए सख्त निर्देश। लापरवाही पर होगी कठोर कार्रवाई! 📷 #Webvarta #Hardoi #FertilizerDistribution #Farmers #UttarPradesh #Agriculture @dmhardoi pic.twitter.com/ukGMbp4Gwz
— Webvarta News Agency (@webvarta) August 11, 2025