सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर चुनावी वादों से मुकरने का आरोप लगाते हुए आज अंबेडकर पार्क, सोनीपत से चंडीगढ़ तक रथयात्रा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें पूरा करने के बजाय जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ाया।
भाजपा सरकार पर ताबड़तोड़ हमले
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव के समय धान ₹3100 प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था, लेकिन MSP तक नहीं दी। विधानसभा बजट सत्र में नया टैक्स न लगाने की बात कही गई, पर अगले हफ्ते ही टोल टैक्स ₹15 बढ़ा दिया।
महिलाओं को ₹2100 प्रति माह देने के वादे के लिए ₹5000 करोड़ का प्रावधान किया गया, लेकिन बिजली के दाम 40 पैसे प्रति यूनिट बढ़ाकर जनता पर बोझ डाला गया। HKRN कर्मचारियों को पक्का करने का वादा भी पूरा नहीं हुआ, बल्कि हजारों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया।
राशन कार्ड और चुनावी धांधली का मुद्दा
हुड्डा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने 75% लोगों को चुनावी राशन कार्ड बनवाकर वोट बटोरे और फिर बड़ी संख्या में कार्ड कटवा दिए, यहां तक कि पात्र लोगों के कार्ड भी गलत मैपिंग करके रद्द कर दिए। ₹500 में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट फ्री बिजली जैसे 24 बड़े वादे भी अधूरे रहे।
उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने हरियाणा में जनभावना के खिलाफ काम किया, भाईचारे को तोड़ा और नकारात्मक राजनीति को बढ़ावा दिया। साथ ही चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा, आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में धांधली से नतीजे पलटे गए।
अरविंद शर्मा पर सीधा हमला
भाजपा मंत्री अरविंद शर्मा के बयान का हवाला देते हुए हुड्डा ने कहा, “अब समझ में आया कि 2019 में रोहतक से वे कैसे जीते।” उन्होंने चुनौती दी कि वे ऐसे व्यक्ति का नाम बताएं जिसकी चार-चार वोट हों।
कांग्रेस की बढ़ी ताकत
हुड्डा ने कहा कि 2024 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पिछले 15 चुनावों में सबसे अधिक मत प्रतिशत हासिल किया और लोकसभा में 1984 के बाद दूसरा सर्वोच्च प्रतिशत दर्ज किया। उन्होंने एलान किया कि एक-एक विधानसभा की वोटर लिस्ट की जांच कराई जाएगी।
इस मौके पर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक, विधायक रामकरण काला सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।