Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई में आबकारी राज्यमंत्री ने किया नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण

बच्चियों से राखी बंधवाकर दिए उपहार, बोले— शिक्षा व पोषण से ही होगा बच्चों का सर्वांगीण विकास

हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। विकासखंड सुरसा के प्राथमिक विद्यालय कटहैया में शनिवार को नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र/बाल वाटिका का लोकार्पण आबकारी एवं प्रोटोकॉल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने किया। उन्होंने फीता काटकर भवन को औपचारिक रूप से बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को सुपुर्द किया।

hardoi angawadi centre inauguration minister nitin agrawal11 hardoi angawadi centre inauguration minister nitin agrawal12

मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जहां बच्चों को शिक्षा, पोषण, खेल-कूद और रचनात्मक गतिविधियों का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी केंद्रों को मजबूत आधारभूत संरचना और बेहतर सुविधाओं से लैस कर रही है, ताकि बचपन से ही बच्चों में स्वस्थ एवं सकारात्मक विकास की नींव रखी जा सके।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बच्चियों ने मंत्री को राखी बांधी। इस अवसर पर मंत्री ने बच्चियों को अपने हाथों से उपहार भी भेंट किए। उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और पोषण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील कुमार मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles