Wednesday, December 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

रक्षाबंधन के अवसर पर स्कूली छात्राओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बांधी राखी, भावनात्मक पल ने छू लिया दिल

नई दिल्ली, 09 अगस्त (वेब वार्ता)। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में दिल्ली के 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर एक विशेष और भावनात्मक आयोजन हुआ, जहां विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधी और उनके दीर्घायु होने की कामना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने बड़ी आत्मीयता से सभी छात्राओं का स्वागत किया, उनसे बातचीत की और उनके साथ यादगार पल बिताए। पीएम मोदी ने देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा— “सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की अनेकानेक शुभकामनाएं।”

इस अवसर पर भारतीय सेना के जवानों के साथ भी राखी उत्सव मनाया गया। संस्कृति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों और बच्चों ने दक्षिणी कमान के बाइसन डिवीजन के सैनिकों को राखी बांधी और उनके सेवा भाव को सलाम किया।

इसके अलावा सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी को भी नन्हीं बच्चियों ने राखी बांधी। सेना प्रमुख का हाथ, जो देश की रक्षा का प्रतीक है, पवित्र राखियों से सज गया। यह अवसर इस बात का प्रमाण है कि सेना और नागरिकों के बीच स्नेह और विश्वास का बंधन अटूट है।

रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और खुशहाली की प्रार्थना करती हैं, जबकि भाई जीवनभर उनकी रक्षा का वचन देते हैं। इस पर्व ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि रिश्तों का असली मूल्य प्रेम, सम्मान और विश्वास में निहित है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles