डबलिन, (वेब वार्ता)। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आयरलैंड के हाथों 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था, जो डबलिन के क्लोनटॉर्फ क्रिकेट क्लब में खेला गया।
टॉस जीतकर गेंदबाजी, फिर भी नाकाफी रही कोशिश
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। उनका यह फैसला शुरुआत में सही साबित हुआ जब आयरलैंड की टीम 19.4 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, यह स्कोर बाद में पाकिस्तान के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।
आयरलैंड की बल्लेबाज़ी: हंटर और प्रेंडरगास्ट की अहम पारियाँ
आयरलैंड के लिए विकेटकीपर और ओपनर एमी हंटर ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। उन्होंने 30 गेंदों में 5 चौकों की मदद से यह पारी खेली। वहीं ओरला प्रेंडरगास्ट ने 29 रन और लिह पॉल ने 28 रन बनाए। हालांकि, बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों में नहीं पहुंच सकीं और टीम 142 रनों पर सिमट गई।
पाकिस्तान की गेंदबाज़ी: फातिमा सना का जलवा
पाकिस्तान की ओर से कप्तान फातिमा सना ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके और टीम को मैच में बनाए रखा। इसके अलावा सादिया इकबाल, दायना बेग, रमीन शमीम और नशरु संधू को 1-1 विकेट मिला।
पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी: बिखरती रही पारी
143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने केवल 42 रन पर ही अपने 4 प्रमुख विकेट गंवा दिए। इसके बाद टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 131 रन ही बना सकी।
टीम के लिए नतालिया परवेज ने 29 और रमीन शमीम ने 27 रन की उपयोगी पारी खेली लेकिन जीत नहीं दिला सकीं।
आयरलैंड की गेंदबाज़ी: प्रेंडरगास्ट बनीं हीरो
आयरलैंड की ओर से ओरला प्रेंडरगास्ट ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बनीं। जेन मैगुरे को 2 विकेट मिले जबकि अवा कैनिंग, कारा मरे और लारा मैक्ब्रिड ने 1-1 विकेट लिए।
अगला मुकाबला 9 अगस्त को
अब सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 9 अगस्त को खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम को सीरीज में बने रहने के लिए अगला मैच जीतना जरूरी होगा, जबकि आयरलैंड की नजरें सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर होंगी।