नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही गाज़ियाबाद ट्रायल कोर्ट की आपराधिक कार्यवाही पर फिलहाल स्थगन (Stay) आदेश जारी किया है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार और मामले के शिकायतकर्ता को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
⚖️ सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी
एल्विश यादव द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गाजियाबाद के ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगाई है। साथ ही आरोपपत्र और आपराधिक कार्यवाही को चुनौती देने वाली याचिका को गंभीरता से लेते हुए यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया गया है। यह याचिका एल्विश यादव के खिलाफ सांप का ज़हर इस्तेमाल करने और रेव पार्टी आयोजित करने के आरोपों के चलते दायर की गई थी।
🔍 क्या हैं आरोप?
एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो की शूटिंग के लिए सांपों और उनके ज़हर का ग़ैरक़ानूनी इस्तेमाल किया। इसके अलावा उन पर रेव पार्टी आयोजित करने, विदेशियों को आमंत्रित करने, और नशीले पदार्थों का सेवन कराने के आरोप भी हैं। इन आरोपों को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके तहत गाजियाबाद पुलिस ने आरोप पत्र (चार्जशीट) भी दाखिल किया था।
🧾 हाईकोर्ट ने की थी याचिका खारिज
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एल्विश यादव की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप पत्र को चुनौती दी थी। जस्टिस सौरभ श्रीवास्तव की एकल पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि आरोपों की सत्यता की जांच ट्रायल के दौरान की जाएगी और चार्जशीट में लगाए गए बिंदुओं की कानूनी समीक्षा याचिका स्तर पर नहीं हो सकती।
हाईकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि याचिका में एफआईआर को चुनौती नहीं दी गई थी, बल्कि केवल आरोप पत्र को चुनौती दी गई थी।
🧑⚖️ सुप्रीम कोर्ट में अब क्या?
अब जब सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी है, इससे एल्विश यादव को अस्थायी राहत मिली है। कोर्ट ने यूपी सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई में यह तय होगा कि कार्यवाही आगे बढ़ेगी या आरोप खारिज होंगे।
📌 सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
एल्विश यादव के फैंस और फॉलोअर्स ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और सोशल मीडिया पर #JusticeForElvish ट्रेंड करने लगा है। वहीं आलोचकों का कहना है कि जब तक आरोपों की पूरी जांच नहीं होती, तब तक किसी नतीजे पर पहुँचना जल्दबाज़ी होगा।
The Supreme Court on Aug 06 stayed the criminal trial against YouTuber Elvish Yadav @ Siddharth in a case accusing him of organizing rave parties where foreigners were invited and snake venom was used as a recreational drug.
The counsel representing Yadav argued that provisions… pic.twitter.com/fY6eba3d5b
— Bar and Bench (@barandbench) August 6, 2025