Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

वाराणसी में बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, राहत कार्यों का लिया जायजा

वाराणसी, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त, संसदीय कार्य एवं वाराणसी जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नमो घाट से नक्की घाट तक का व्यापक निरीक्षण किया और राहत शिविरों में जाकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

राहत शिविरों में व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

प्रभारी मंत्री ने हुकुलगंज स्थित श्री राम पीजी कॉलेज और दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल में स्थापित राहत शिविरों का दौरा किया, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री बाढ़ राहत किट का वितरण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी जरूरतमंद को सहायता से वंचित न रखा जाए।

सुरेश खन्ना ने अधिकारियों को कहा कि शिविरों में स्वच्छता, भोजन, शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधा और बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने जलजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बच्चों संग साझा किया भावनात्मक पल

निरीक्षण के दौरान एक भावुक क्षण तब सामने आया जब मंत्री सुरेश खन्ना ने शिविरों में रह रहे बच्चों को चॉकलेट भेंट की। बच्चों की हंसी और मासूम मुस्कान ने वहां उपस्थित सभी लोगों को राहत का अहसास कराया। यह दृश्य न केवल मानवीय संवेदना को दर्शाता है, बल्कि सरकार की संवेदनशीलता का भी प्रमाण है।

सरकार का संकल्प: हर बाढ़ पीड़ित तक पहुंचे सहायता

इस अवसर पर राज्य श्रम मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंत्री खन्ना ने कहा,

“योगी सरकार हर बाढ़ पीड़ित के साथ खड़ी है। हमारी प्राथमिकता है कि हर प्रभावित व्यक्ति तक समय से राहत पहुंचे और उसकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो।”

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles