Wednesday, December 3, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

भारतीय सेना देश की रक्षक, रक्तदाता जीवन रक्षक : रविन्द्र इंद्राज

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर से प्रेरित होकर रोहिणी स्थित जापानी पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर ‘एक बूँद सेना के लिए’ में शामिल होकर देशभर से आए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “भारतीय सेना राष्ट्र की रक्षक है और रक्तदाता जीवन रक्षक।”

इस रक्तदान शिविर का आयोजन लक्ष्मी तरू फाउंडेशन, आर्म्ड फोर्सेज ट्रांसफ्यूज़न सेंटर और देशभर के स्वयंसेवकों के सहयोग से किया गया, जिसमें रिकॉर्ड 2240 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। यह रक्त भारतीय सेना, दिल्ली के सरकारी अस्पतालों और विभिन्न एनजीओ ब्लड बैंकों में वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही थैलेसीमिया स्क्रीनिंग के लिए रोटरी क्लब द्वारा विशेष शिविर का आयोजन भी किया गया।

✅ आयुष्मान योजना और स्वास्थ्य सुधार

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को पूरी प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रही है। इसके तहत:

  • 70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को सालाना ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज

  • 67 आयुष्मान आरोग्य मंदिर राजधानी में क्रियाशील

  • शीघ्र ही 1139 और केन्द्र शुरू किए जाएंगे

  • HIMS सिस्टम के ज़रिए डिजिटल मेडिकल सेवाएं, OPD अपॉइंटमेंट व मेडिकल रिकॉर्ड्स की ऑनलाइन सुविधा

🧹 स्वच्छता और समाजिक भागीदारी का आह्वान

रक्तदान शिविर के मौके पर मंत्री ने “स्वच्छता अभियान – दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” के लिए जनसहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि “स्वतंत्रता माह में यह अभियान राष्ट्र के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।”

🩸 इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज होने की तैयारी

लक्ष्मी तरू फाउंडेशन के संस्थापक विपिन गर्ग ने बताया कि इस शिविर में 16 राज्यों के 40 से अधिक शहरों से रक्तदाताओं ने भाग लिया और यह आयोजन अब तक का देशभर में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर रहा है। इसे इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles