-ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स की उपाध्यक्ष नुसरत गनी की भारतीय संसद में AI पर चर्चा
नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स की उपाध्यक्ष नुसरत गनी ने संसद भवन में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश से औपचारिक भेंट की। इस दौरान दोनों प्रतिनिधियों ने भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ बनाने तथा संसदीय सहयोग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के संभावित उपयोग पर विचार-विमर्श किया।
उपसभापति हरिवंश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुए भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक एवं व्यापार समझौते (CETA) से दोनों देशों के बीच व्यापार और तकनीकी साझेदारी को नया आयाम मिला है।
नुसरत गनी संसद संचालन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की विशेषज्ञता रखने वाली समिति की अध्यक्ष हैं और भारतीय संसद में AI के उपयोग की संभावनाएं जानने के उद्देश्य से भारत दौरे पर हैं।
हरिवंश ने AI को संसदीय कामकाज में एक परिवर्तनकारी उपकरण बताया और बताया कि संसद में AI प्रशिक्षण और विशेषज्ञ सत्र नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे हैं ताकि संसदीय प्रक्रियाएं अधिक कुशल बन सकें।
गनी ने भारतीय संसद द्वारा तकनीक अपनाने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि इस क्षेत्र में भारत की पहल वैश्विक संसदीय प्रक्रियाओं के लिए एक मॉडल है।



