सोनीपत, रजनीकांत चौधरी (वेब वार्ता)। शहर के हलवाई हट्टा क्षेत्र स्थित बड़ा जैन मंदिर के समीप नेशनल सिक्योरिटी सर्विस द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य शुभारंभ श्रद्धा, आस्था और भक्ति के दिव्य संगम के साथ हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन में ब्रजधाम से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक कुलदीप कृष्णा भारद्वाज जी के श्रीमुख से प्रवाहित कथा श्रवण का सौभाग्य सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्राप्त हुआ।
श्रीराम विवाह उत्सव से हुआ शुभारंभ
कथा का आरंभ श्रीराम-सीता विवाह उत्सव से हुआ, जिसमें जीवंत झांकियां, भजन, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। कथा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहाँ श्रद्धालु दिन-प्रतिदिन उमड़ रहे हैं।
तरुण देवीदास बोले — “कथा आत्मिक जागरण है”
इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री तरुण देवीदास मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा: “श्रीमद्भागवत कथा कोई साधारण धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि जीवन को आध्यात्मिक रूप से जागृत करने वाला पर्व है। यह आयोजन युवाओं को भारतीय संस्कृति, सेवा और भक्ति भाव से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”
गणमान्य जनों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर हरिओम अत्री, अमित, गौरव जैन, अशोक शर्मा सहित कई सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उत्तम व्यवस्था की गई है।