Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई : जन सुनवाई में झलका संवेदनशील प्रशासन का चेहरा, अनाथ भाई-बहन को मिला सरकारी सहारा

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। कलेक्ट्रेट स्थित जन सुनवाई कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने जन समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों में मौके पर ही राहत दिलाई। इस जन सुनवाई में कुल 74 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।जन सुनवाई के दौरान एक मार्मिक मामला उस समय सामने आया जब इंटरमीडिएट का छात्र फूल सिंह, जिसने अपने माता-पिता को खो दिया है, अपनी बहन के साथ जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचा। जिलाधिकारी ने दोनों भाई-बहन को बाल सेवा योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। साथ ही फूल सिंह का अंत्योदय राशन कार्ड बनाए जाने और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।जन सुनवाई में वृद्धजनों, निराश्रित महिलाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को भी योजनाओं से लाभान्वित किया गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के लिए आयुष्मान भारत कार्ड बनवाए गए। आज की सुनवाई में 1 बुजुर्ग का कार्ड बना, जिससे अब तक जिलाधिकारी की जन सुनवाई के माध्यम से कुल 229 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पैमाइश, अंश निर्धारण व थाकबंदी जैसे राजस्व प्रकरणों में अनावश्यक विलम्ब किसी भी सूरत में न किया जाए। त्वरित और पारदर्शी कार्यवाही की जाए जिससे जनता का विश्वास शासन-प्रशासन पर बना रहे।जन सुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles