Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई : डीएम की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक, वोकेशनल लैब और रेमेडियल क्लास शुरू करने के निर्देश

हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में मंगलवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मलिहामऊ की प्रबंध समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विद्यालय की शैक्षणिक, प्रशासनिक और आधारभूत गतिविधियों की समीक्षा की गई।

प्रारंभ में विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद राशिद ने अतिथियों का स्वागत हरित पौध देकर किया। दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत की प्रस्तुति के साथ बैठक की शुरुआत हुई। डीएम ने विद्यालय की आय-व्यय रिपोर्ट, परीक्षा परिणाम और रिक्त पदों की जानकारी ली।

उन्होंने कक्षा 10 व 12 में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही 5 सितंबर को वोकेशनल लैब का उद्घाटन कराने, STEM गतिविधियों को बढ़ावा देने और अटल टिंकरिंग लैब को सक्रिय रूप से संचालित करने की बात कही।

विद्यालय को विद्यांजलि योजना में फाइव स्टार श्रेणी मिलने पर डीएम ने बधाई दी। प्रबंधन ने बताया कि विद्यालय को UPS, इनवर्टर, सोलर सिस्टम, अलमारी और टेबल की आवश्यकता है, जिस पर डीएम ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक परीक्षाओं के साथ रेमेडियल क्लास शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि 5 सितंबर से ‘प्रतिशत सप्ताह’ के अंतर्गत बच्चों को दो घंटे की अतिरिक्त कक्षा कराई जाए। गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों में वॉलिंटियर्स की मदद से रेमेडियल कक्षाएं भी चलें।

बैठक में ‘गुड टच-बैड टच’ पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई गई। डीएम ने निर्देश दिया कि कक्षा 1 से 5 तक के सभी बच्चों को यह फिल्म दिखाई जाए। उन्होंने बॉडी डिस्मॉर्फिया जैसी मानसिक समस्याओं पर भी चिंता जताते हुए बच्चों में आत्मविश्वास जगाने पर बल दिया।

बैठक के अंत में डीएम ने विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों द्वारा तैयार मॉडलों की सराहना की। मंच का संचालन लाइब्रेरियन आदेश ने किया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles