ई पेपर
Monday, September 15, 2025
WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक
सब्सक्राइब करें
हमारी सेवाएं

साइबर अपराधों से निपटने के लिए सरकार कर रही है पुख्ता इंतजाम: सिंधिया

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को लोकसभा में बताया कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए बनाए गए डिजिटल सूचना प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म से बड़ी मदद मिल रही है। सिंधिया ने प्रश्नकाल में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि इस प्लेटफार्म से 620 संस्थाओं को जोड़ा गया है, जिनमें 570 बैंक और 30 से अधिक पुलिस से जुड़े संस्थान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विदेशों से धोखाधड़ी से संबंधित आने वाली फोन कॉल पर लगाम लगाने में भी इस प्लेटफॉर्म के जरिए बड़ी मदद मिल रही है। साइबर अपराधियों की धोखाधड़ी से बैंक भी सतर्क हो जाएं, ऐसी भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के मामले में बहुत गंभीर है और सभी सबंधित विभागों से समन्वय करके साइबर धोखाधड़ी से निटपने के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि संचार साथी पोर्टल भी साइबर अपराधों को रोकने में बड़ी सहूलियत दे रहा है। धोखाधड़ी के लिए विदेशों से आने वाली एक करोड़ 35 लाख फोन कॉल को ब्लॉक किया गया है। दक्षिण पूर्व एशियाई देशों से आने वाली ऐसी फोन कॉल को रोकने के विशेष प्रबंध किए गए हैं। ऐसी कॉल उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर दिखाई दे, ऐसे भी उपाय किए गए हैं। सिंधिया ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) की सेवायें बेहतर बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए सरकार की ओर से धन भी मुहैया कराया गया है। बीएसएनएल 4जी से जुड़ी सुविधायें आने वाली हैं और 5जी के लिए भी आगे बढ़ा जायेगा।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

खबरें और भी