Tuesday, December 2, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देवघर बस दुर्घटनाः मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख और घायलों दिए जाएंगे 20-20 हजार रुपये : स्वास्थ्य मंत्री

देवघर, (वेब वार्ता)। झारखंड के देवघर में हुए सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये, जबकि घायलों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। वे देवघर में घायलों का हाल-चाल जानने के बाद इसकी जानकारी दी।

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और जिला उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की ओर से सदर अस्पताल और एम्स पहुंचकर सुबह मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।

इस दौरान चिकित्सकों की निगरानी में इलाजरत सभी घायलों से बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और सिविल सर्जन एवं एम्स निदेशक को विशेष ध्यान देने का निदेश दिया, ताकि घायलों को समुचित स्वास्थ्य लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हादसे में चालक समेत छह (06) श्रद्धालुओं की मौत हुई है और 24 श्रद्धालु घायल हैं। घायलों में से आठ (08) श्रद्धालुओं का एम्स में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को आपदा प्रबंधन कोष से एक-एक लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये बाबा मंदिर कल्याण कोष से मुआवजा के रूप में दिया जाएगा। साथ ही सभी घायलों का निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। सभी तरह की जांच, दवा और इलाज की मुफ्त व्यवस्था करायी जा रही है। घायलों को इलाज के बाद और मृतकों के शवों को उनके घर भेजने की व्यवस्था भी जिला प्रशासन की ओर की जाएगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी, एम्स के निदेशक डॉ. सौरभ, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, चिकित्सकों की टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी समेत संबंधित विभाग के अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles