औरैया, 15 अप्रैल (वेब वार्ता)। औरैया जिले के अयाना में युवक को घर बुलाकर महिला व उसके पति ने उसकी हत्या कर शव ड्रम में भरकर सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के बाद दोनों जेल भेज दिया गया है। महिला ने पुलिस को बताया कि गुजरात में युवक से संबंध हो गए थे, अब वह पीछा नहीं छोड़ रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी।
अयाना थाना पुलिस ने शुक्रवार शाम को जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के तौलकपुर में दबिश देकर रीता देवी व उनके पति अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला रीता देवी ने बताया कि उनका पति पूर्व में गुजरात के मेघाणी थाना क्षेत्र के परिहार नगर में रहकर पेंटर का काम करता था। वह भी उसके साथ रहती थी। इसी बीच उसके संबंध कपड़ा व्यापारी रवि तोमर से हो गए। वहां से आने के बाद भी रवि उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था।