श्रीनगर/जम्मू-कश्मीर, (वेब वार्ता)। भारतीय सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर मूसा समेत तीन आतंकियों को मार गिराने का दावा किया गया है। यह कार्रवाई सोमवार सुबह ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत की गई।
Operation Mahadev एनकाउंटर का पूरा विवरण
सूत्रों के मुताबिक, श्रीनगर के पास दाचीगाम के लिडवास इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना पर कार्रवाई की। इलाके को घेरते हुए सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन (Operation Mahadev) चलाया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
सुरक्षाबलों ने ड्रोन की मदद से तीन आतंकियों के शवों की पुष्टि की है। मारे गए आतंकियों में लश्कर कमांडर मूसा जो हाल ही में पहलगाम हमले में मुख्य भूमिका में था, के ढेर होने की सम्भावना है। बाकी दो आतंकियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।
Operation Mahadev : ऑपरेशन ‘महादेव’ का एलान
भारतीय सेना की चिनार कोर ने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जानकारी देते हुए कहा:
“ऑपरेशन महादेव जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ एक निर्णायक मोर्चा है। सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ क्षेत्र को आतंकियों से मुक्त कराने के लिए जुटे हैं।”
OP MAHADEV
Contact established in General Area Lidwas. Operation in progress.#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/xSjEegVxra
— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) July 28, 2025
आधिकारिक बयान का इंतजार
हालांकि अब तक गृह मंत्रालय या सुरक्षाबलों की ओर से इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन सेना सूत्रों के अनुसार Operation Mahadev और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।