कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोधार्थी शांभवी मिश्रा को अंग्रेज़ी साहित्य विषय में पीएच.डी. (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने “चयनित बुकर पुरस्कार विजेता भारतीय अंग्रेज़ी उपन्यासों में सांस्कृतिक पहचान और उपनिवेशोत्तर विषयों का अन्वेषण” विषय पर सफलतापूर्वक शोध कार्य पूरा किया है।
यह शोधकार्य प्रो. राकेश कुमार पांडे (राष्ट्रीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बरहलगंज, गोरखपुर) एवं प्रो. अजय कुमार शुक्ल (पूर्व विभागाध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय) के संयुक्त निर्देशन में संपन्न हुआ।
कुशीनगर से जुड़ाव
शोधार्थी शांभवी मिश्रा की शादी कुशीनगर जिले के भुजौली शुक्ल निवासी सुधीर शुक्ला से हुई है, और वह वर्तमान में वहीं निवास करती हैं। उन्होंने अपनी इस अकादमिक उपलब्धि का श्रेय अपने शोध निदेशकों, माता-पिता, पति सुधीर शुक्ला तथा परिवार के सहयोग को दिया।
“यह यात्रा कठिन थी, लेकिन मार्गदर्शकों ने राह आसान कर दी”
उन्होंने कहा, “यह शोध यात्रा कई चुनौतियों से भरी रही, लेकिन मेरे मार्गदर्शकों और परिवार के निरंतर समर्थन ने इसे संभव बना दिया। यह मेरे जीवन की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।”
उनकी इस शैक्षणिक सफलता पर परिजनों, मित्रों, शिक्षकों, पत्रकारों व शुभचिंतकों ने उन्हें हार्दिक बधाइयां दी हैं।