हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ/एआरओ (RO/ARO Exam) प्रारंभिक परीक्षा 2025 जनपद हरदोई में शांतिपूर्ण, नकलविहीन और पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने परीक्षा व्यवस्था की निगरानी हेतु विभिन्न केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
सीएसएन पीजी कॉलेज से शुरू हुआ निरीक्षण
अधिकारियों ने प्रातः काल सीएसएन पीजी कॉलेज पहुँचकर सबसे पहले कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वहाँ लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली और उनकी सतत निगरानी को परखा गया।
जिलाधिकारी अनुनय झा ने परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि:
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पूर्व मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और निजी सामान क्लॉक रूम में रखवाया जाए।
वाहनों की पार्किंग निर्धारित स्थानों पर ही सुनिश्चित की जाए।
बघौली स्थित आर्चीशा पब्लिक स्कूल का दौरा
इसके उपरांत डीएम व एसपी आर्चीशा पब्लिक स्कूल, बघौली पहुंचे। यहाँ उन्होंने:
परीक्षार्थियों की जाँच प्रक्रिया को देखा
ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से संवाद किया
नकलविहीन परीक्षा संचालन के लिए यूपी लोक सेवा आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं की समीक्षा
निरीक्षण का अंतिम चरण राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हरदोई में संपन्न हुआ। यहाँ:
कंट्रोल रूम में बैठकर परीक्षा कक्षों की निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की गई
केंद्र पर तैनात अधिकारियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने के स्पष्ट निर्देश दिए गए
सभी संबंधित अधिकारी रहे उपस्थित
निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित प्रशासनिक व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। समस्त परीक्षा केंद्रों पर शुचितापूर्ण, नकलविहीन व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा आयोजित कराई गई।