-दिलीप पांडेय हरदोई में आप की संगठनात्मक बैठक में बोले उप्र सह प्रभारी, आशुतोष पाठक बने जिलाध्यक्ष
हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। आम आदमी पार्टी (AAP) उत्तर प्रदेश में अपने जनसंपर्क अभियान “हर घर संपर्क अभियान” के तहत संगठन विस्तार और ज़मीनी मजबूती के लिए व्यापक प्रयास कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को हरदोई के पिहानी चुंगी स्थित मन्नत मैरिज हॉल में एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के पूर्व विधायक व उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी दिलीप पांडेय ने की।
बैठक के दौरान सर्वसम्मति से आशुतोष पाठक को हरदोई का नया जिलाध्यक्ष घोषित किया गया। इस अवसर पर पांडेय ने कहा,
“दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो क्रांति की है, उससे प्रेरित होकर आशुतोष पाठक जैसे युवा नेता आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। हम सबका स्वागत करते हैं और उन्हें हर कदम पर साथ लेकर चलेंगे।”
स्कूल बंदी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे: दिलीप पांडेय
बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में दिलीप पांडेय ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य के लगभग 27,000 सरकारी स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रही है, जबकि दूसरी ओर 27,308 नई शराब की दुकानें खोल दी गई हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह शिक्षा विरोधी और जनविरोधी नीति है।
उन्होंने कहा—
“एक जिले में स्कूल बंदी का आदेश रद्द हुआ है, यह हमारी आंशिक जीत है। लेकिन अब यह लड़ाई हम सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। हमारे राज्यसभा सांसद संजय सिंह जल्द ही इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे।”
पंचायत चुनावों को लेकर तेज हुआ संगठन निर्माण
अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने बैठक में बताया कि पार्टी ने आगामी पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में संगठन निर्माण तेज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा, ब्लॉक और गांव स्तर तक पहुंचकर आम जनता को पार्टी की नीतियों और उपलब्धियों से जोड़ रहे हैं।
हर घर तक ‘झाड़ू’ की आवाज़ पहुंचाना लक्ष्य
दिलीप पांडेय ने कहा—
“‘हर घर संपर्क अभियान’ के तहत हमारा उद्देश्य है कि हर गांव, हर घर तक झाड़ू की आवाज़ पहुंचे। आम आदमी पार्टी आज देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनकर उभरी है, यह जनता के भरोसे और हमारी नीति की जीत है।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता अब बदलाव चाहती है और आम आदमी पार्टी एक सशक्त विकल्प के रूप में सामने आ रही है।
बैठक में रही भारी भागीदारी
बैठक में हरदोई जिला प्रभारी मनोज मिश्रा, विधानसभा प्रभारियों, संगठन पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में आम कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन की आगामी रणनीति से अवगत कराया गया और आने वाले आंदोलनों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।