“एक पेड़ – माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मंदिर परिसर में लगाए गए पौधे
भिंड, मुकेश शर्मा (वेब वार्ता)। श्रावण मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने “एक पेड़ – माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत सांकरी स्थित पिलुआ वाले हनुमान मंदिर परिसर में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के आह्वान पर, भिंड जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधरोपण में जामुन, अमरूद और अशोक के पौधे रोपे गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक और जिला उपाध्यक्ष शिवांकर मयूर भदौरिया उपस्थित रहे।
अतुल पाठक ने कहा कि, “वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण का आधार है। यह वायु गुणवत्ता सुधारने, जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित करने और जैव विविधता को बनाए रखने में मदद करता है।”
शिवांकर भदौरिया ने कहा, “पेड़ लगाने से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि यह भावी पीढ़ियों को प्रकृति के प्रति जागरूक भी करता है।”
इस अवसर पर जनपद सदस्य पंकज भदौरिया, उमेश भदौरिया, भानु भदौरिया, प्रदीप भदौरिया, बेटू भदौरिया, भूपेंद्र भदौरिया, रवि भदौरिया, आकाश भदौरिया, नागेंद्र भदौरिया समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।